लेखन कार्य से व्यक्ति हो जाता है अमर:जिलाधिकारी
लेखन कार्य से व्यक्ति हो जाता है अमर:जिलाधिकारी
जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित सुइथाकला निवासी कवि,शिक्षक पत्रकार डॉ.प्रदीप कुमार दूबे द्वारा रचित काव्य संग्रह जीवन उमंग का विमोचन जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा किया गया।डॉ.दूबे के निज आवास पर आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया में सभी अमर होना चाहते है,अमरत्व प्राप्त करने का सबसे उच्च कोटि का माध्यम लेखन होता है,लेखन कार्य करने वाला व्यक्ति अमर हो जाता है।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डा.अजेय प्रताप सिंहने विमोचन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ.दूबे की कवितायें समसामयिक होने के साथ हीं आज के लिए प्रेरणादायक है।मंचस्थ विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव तहसीलदार अवनीश सिंह और नायब तहसीलदार राहुल ने काव्य विमोचन की बधाई दी।सम्प्रति डॉ.दूबे राम चरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियॉ-सुलतानपुर में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत रहने के साथ हीं विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी साहित्य के उन्नयन में अपना योगदान दे रहे है,कई राष्ट्रीयध्अंतरराष्ट्रीय सेमीनार और सम्मेलनों में शोध आलेख की प्रस्तुति तथा अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं में इनके आलेख प्रकाशित हो चुके हैं,पुस्तकों मे जीवन तरंग का प्रकाशन होने के साथ हीं श्ज्ञान सिन्धु श्जीवन रहस्यश्, श्मानस माहात्म्य भाग-एकश् काव्य संग्रह और अन्य आलेख प्रकाशनाधीन हैं।हिन्दी साहित्य सेवा के फलस्वरूप इन्हे उत्तर-प्रदेश साहित्य गौरव सम्मान,साहित्य श्री एवं साहित्य शिरोमणि सम्मान,साहित्य शिखर सम्मान एवं
भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अध्यक्षता कर रहे रूप सेवा संस्थान के अध्यक्ष पं.राम कृष्ण त्रिपाठी ने कहा अपनी पुस्तक भेंट करते हुए कवि हृदय डॉ.दूबे को ज्ञानदायिनी सरस्वती की निरन्तर कृपा बरसाने का आशीर्वाद दिया।प्राचार्य डॉ.रणजीत पाण्डेय ने दूरभाष द्वारा बधाई देते हुए शुभकामना दी।विमोचन समारोह में जिलाधिकारी ने डॉ.प्रदीप दूबे को स्वरचित पुस्तक कर्म कुम्भ भेंट किया। संचालन कवि एवं शिक्षक राहुल राज मिश्र एवं आगन्तुक अतिथियों का आभार पं.दया शंकर दूबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन में सहभागिता पं.राम दयाल द्विवेदी,वीरेन्द्र सिंह, शेष मणि दूबे, आशुतोष दूबे,आशीष दूबे,अंकित दूबे की रही। चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक सिंह पालीवाल,चिकित्साधिकारी डॉ.रवीन्द्र चौरसिया,थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह,शक्ति प्रकाश सिंह, अरुण सिंह, डॉ.अजय यादव,सुरेश पाण्डेय,विनय तिवारी,ठाकुर प्रसाद तिवारी,ज्योतिबाला,सुरेश सिंह, प्रेम सिंह, संकठा प्रसाद तिवारी,राकेश सिंह,राम धारी सिंह,हिरेन्द्र सिंह, कमलेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment