पोइसी टेल्स समूह द्वारा वार्षिक बहुभाषी काव्य गोष्ठी संपन्न
पोइसी टेल्स समूह द्वारा वार्षिक बहुभाषी काव्य गोष्ठी संपन्न
विकास मिश्र,दिल्ली
पोइसी टेल्स समूह द्वारा आयोजित वार्षिक बहुभाषी काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए रचनाकारों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम मुलुंड पश्चिम के प्लेयस मैराथन मैक्सिमा के सभागार में आयोजित किया गया था।अजय वर्मा जी द्वारा स्थापित काव्य समूह विगत 5 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में अपना योगदान कर रहा है। इस कार्यक्रम में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से समां बांधे रखा।लगभग 4 घंटे चले इस कार्यक्रम में स्नेहल साठे, शशिप्रिया गुंजल, रंजना जी, मीरा भंसाली, रीमा राय सिंह, शरद लाड, अंकित पारकर, अमित, शीतल राम कुमार, प्रसाद साल्वी, विकास सिंह, कल्पना पांडे,रश्मि तिवारी,दीपा राजपूत, कुमारन नादर,प्रज्ञा सुर्वे, डॉ. रश्मि तिवारी, राम्या तिवारी, अनघा कडवाड, प्राचेता घोसालकर, आदि रचनाकारों ने अपनी लाजवाब रचनाओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस कार्यक्रम के आयोजक और एडमिन पोइसी टेल्स अजय वर्मा जी ,अनुपमा कड़वाड़ जी, रुपाली गोरे लाळे जी, डॉ. सुबूही जाफ़र जी,और रश्मि पेठे जी हैं।
Comments
Post a Comment