अलीबाग में अपने आवास पर डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण
अलीबाग में अपने आवास पर डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण
मुंबई। गणतंत्र दिवस समानता, न्याय और स्वतंत्रता के आदर्शों पर आधारित हमारे लोकतंत्र की नींव है। अलीबाग स्थित अपने निवास पर परिवार के साथ ध्वजारोहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां हर धर्म ,हर भाषा के लोग मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यही हमारी विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। हम सभी को देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। यह दिन संविधान की रक्षा करने तथा लोकतंत्र की जिम्मेदारी स्वीकार करने का संकल्प दिन है।
Comments
Post a Comment