गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल

गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है। 
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न