मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने माटुंगा में किया ध्वजारोहण
मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने माटुंगा में किया ध्वजारोहण
मुंबई। मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने आज माटुंगा मार्केट स्थित महावीर वैले कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। सम्मानित अतिथि के रूप में माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादा साहेब धुटूकडे, विनय गठानी तथा कुमार शाह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमेटी चेयरमैन सुभाष कुलकर्णी, बिंदु द्विवेदी , प्रह्लाद नरसाना, सुरेंद्र म्हात्रे, प्रभाशंकर तिवारी, जयंत पटने, भावना शिंदे, संगिता गान्धी, सतीश शाह, हार्दिक शाह, मनोज शाह, विजय गुप्ता, चिंतन गुप्ता, वसंतजी गोगरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment