खारघर में स्नेह मिलन व कवि सम्मेलन सम्पन्न
खारघर में स्नेह मिलन व कवि सम्मेलन सम्पन्न
नवी मुंबई। हिंदी भाषी विकास महासंघ व पूर्वांचल ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से खारघर, नवी मुंबई स्थित श्री राघवेन्द्र स्वामी मठ में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य कवि सुरेश, लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, योगेश मिश्र व सूरज त्रिपाठी ने अपनी हास्य व्यंग कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। सुरेश मिश्र ने हंसाते -हंसाते बेटी के नाम ख़त कविता पढ़कर श्रोताओं की आंखों को नम कर दिया।प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व उद्योगपति कुंवर हरिवंश सिंह, जौनपुर बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र, प्रशांत ठाकुर, समाजसेवा विश्वनाथ दूबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था प्रमुख हेमंत सिंह, अमरीश सिंह और प्रमोद सिंह ने अतिथियों का सम्मान किया। सम्मान कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र तिवारी ने किया।सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में उत्तर भारतीयों की एकजुटता पर बल दिया। कवि सम्मेलन का संचालन योगेश मिश्रा ने किया।
Comments
Post a Comment