महालक्ष्मी केंद्र में विशेष रूप से सक्षम युवाओं हेतु टॉयलेट ब्लॉक का पुनर्निर्माण

महालक्ष्मी केंद्र में विशेष रूप से सक्षम युवाओं हेतु टॉयलेट ब्लॉक का पुनर्निर्माण
मुंबई। विशेष रूप से सक्षम युवाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं गरिमापूर्ण जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, Sangam Foundation के सहयोग से Om Creations Trust के महालक्ष्मी डे-केयर केंद्र में टॉयलेट ब्लॉक का सफलतापूर्वक पुनर्निर्माण किया गया। इस सराहनीय सामाजिक पहल का मार्गदर्शन संगम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्रजी रूइया,उपाध्यक्ष सुशील गाड़िया, सचिव सुरेश पासरी तथा कोषाध्यक्ष सुनील पटवारी द्वारा किया गया। इस कार्य में फ़ाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों बंकेश अग्रवाल एवं सुभाष गाड़िया का भी सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई देते हुए मुख्य अतिथि डॉ मंजू लोढ़ा ने अपने प्रेरणादायी एवं संवेदनशील शब्दों के माध्यम से महालक्ष्मी केंद्र के विशेष रूप से सक्षम युवा वयस्कों को आत्मविश्वास, आत्मबल और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। उनके विचारों ने युवाओं को गहराई से प्रेरित किया और वातावरण को आशा एवं ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी – डॉ. राधिके खन्ना ने संगम फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल एक संरचना का निर्माण नहीं है, बल्कि विशेष रूप से सक्षम युवाओं के दैनिक जीवन में सुविधा, सुरक्षा और गरिमा जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नव-निर्मित टॉयलेट ब्लॉक को महालक्ष्मी केंद्र में आने वाले विशेष रूप से सक्षम युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुलभ, सुरक्षित एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है, जिससे उनकी दिनचर्या और स्वावलंबन को सशक्त समर्थन मिल सके।
यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता, सहयोग और साझा उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न