योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 26 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 26 वां वार्षिक उत्सव संपन्न
अंबरनाथ: अंबरनाथ( पश्चिम ) स्थित शिवम् मंगल कार्यालय, वालेकर हॉल में बुवापाडा गणेश चौक स्थित
जनजागृति शिक्षण मंडल द्वारा संचालित योगेश्वर प्राइमरी एवं सेकंडरी स्कूल का 26 वॉ  वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में नगरसेवक ( पार्षद )पवन सुरेश वालेलकर एवं मीनू रविंद्र सिंह उपस्थित थीं। अतिथियों  में संस्था के चैयरमेन वरिष्ठ शिक्षाविद्  रामकिसुन यादव,सचिव सत्येंद्र यादव, उप सचिव सविता सत्येंद्र यादव, कोषाध्यक्ष कीर्ति सत्येंद्र यादव,  समाजसेवी विरेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह् एवं मेडल प्रदान किया।  संस्था के सचिव सत्येंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न