पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का 110 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का 110 वर्ष की उम्र में निधन
चंदौली। पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग महिला मनकीराजी देवी का उनके गांव महुअर कला (मिश्रगाड़ापर ) में निधन हो गया। उम्र से इस पड़ाव पर भी वे अपने सारे काम खुद कर लेती थी। वे अत्यंत दयालु और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। यही कारण था कि पूरा गांव उनका सम्मान करता था। 15 जनवरी 1915 को पैदा हुई मनकीराजी देवी अपने पीछे चार बेटे राज नारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह अजय कुमार सिंह, पौत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार सिंह फौजी , विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि उनके पास बैठने से मां का स्नेह, दुलार और प्यार मिलता था। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक सुशील कुमार सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सोनू तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रगट  करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न