मनीष तिवारी ने पालक मंत्री आशीष शेलार से की SRA शुल्क माफ करने की मांग

मनीष तिवारी ने पालक मंत्री आशीष शेलार से की SRA शुल्क माफ करने की मांग
मुंबई। मुंबई के पालक मंत्री विधायक आशिष शेलार से मुलाकात के दौरान समाजसेवी मनीष तिवारी ने आर्थिक रूप से कमजोर झोपड़पट्टीवासियों के लिए SRA के 2.5 लाख रुपये शुल्क को पूर्णत: माफ करने की मांग की।
पालक मंत्री विधायक आशिष शेलार से मुलाकात के दौरान समाजसेवी मनीष तिवारी ने आर्थिक रूप से कमजोर झोपड़पट्टीवासियों के लिए SRA के 2.5 लाख रुपये शुल्क को पूर्णत: माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000–2011 के पात्र झोपड़पट्टीधारकों में अधिकांश लोग घरकाम करने वाले, फेरीवाले, मजदूर और रोज़ंदारी पर काम करने वाले हैं, जिनकी आय बहुत सीमित है। ऐसे नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपये जमा करना लगभग असंभव है, जिससे कई लोग अपने हक़ के घर से वंचित हो सकते हैं। मनीष तिवारी ने कहा, “सरकार का उद्देश्य गरीबों को उनका हक़ देना है, न कि आर्थिक बोझ डालकर उन्हें योजनाओं से दूर करना। इसलिए कमजोर लाभार्थियों के लिए यह शुल्क पूरी तरह माफ कर उन्हें पुनर्वसन योजना के तहत नि:शुल्क घर दिए जाएं।”
उन्होंने मंत्रीजी से इस मांग को तत्परता से विचारात घेऊन गरीब नागरिकांना दिलासा देण्याची विनंती केली। कि वर्ष 2000–2011 के पात्र झोपड़पट्टीधारकों में अधिकांश लोग घरकाम करने वाले, फेरीवाले, मजदूर और रोज़ंदारी पर काम करने वाले हैं, जिनकी आय बहुत सीमित है। ऐसे नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपये जमा करना लगभग असंभव है, जिससे कई लोग अपने हक़ के घर से वंचित हो सकते हैं। मनीष तिवारी ने कहा, “सरकार का उद्देश्य गरीबों को उनका हक़ देना है, न कि आर्थिक बोझ डालकर उन्हें योजनाओं से दूर करना। इसलिए कमजोर लाभार्थियों के लिए यह शुल्क पूरी तरह माफ कर उन्हें पुनर्वसन योजना के तहत नि:शुल्क घर दिए जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न