शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी का सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए डॉ.कृष्ण मोहन त्रिपाठी का सम्मान
आजमगढ़। पूर्वांचल के मालवीय कहे जानेवाले स्वर्गीय प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी के भाई डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी का शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने आजमगढ़ स्थित उनके चिल्ड्रन कॉलेज परिसर में सम्मान किया। आजमगढ़ जैसे पिछड़े जनपद में शिक्षा की मशाल जलाकर लाखों बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने वाले प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी को पूर्वांचल का मसीहा कहा जाता है। डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी उनके सुनहरे सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। डेंटल कॉलेज समेत अनेक विद्यालयों के चेयरमैन के रूप में वे लगातार शिक्षा को नया आयाम दे रहे हैं। एजुकेशन फॉर ऑल के मिशन के साथ काम कर रहे डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने दिए गए सम्मान के लिए राहुल एजुकेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment