गायत्री परिवार के सानिध्य में सत्यनारायण कथा संपन्न

गायत्री परिवार के सानिध्य में सत्यनारायण कथा संपन्न  
ठाणे 
गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं एवं भक्तों की उपस्थिति में हेंद्रया आत्माराम रेसिडेंसी म्युनिसिपल विद्यालय,रेती बंदर रोड डोंबिवली पश्चिम में मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को आरु अर्चित कलेक्शन का शुभारंभ हुआ जहां सत्यनारायण कथा का भक्तों ने श्रवण किया। सत्यनारायण कथा एवं मांगलिक कार्य गायत्री परिवार की ज्योतिषाचार्या संध्या ताई डोंबिवलीकर के हाथों संपन्न हुआ।आरु अर्चित कलेक्शन के   प्रबंधक सोनू शाही एवं डिम्पल शाही के सालगिरह पर उक्त कलेक्शन का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चार के साथ किया गया।गायत्री परिवार के सदस्य कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,रेनु शर्मा,कमलेश सेठ, सरिता सेठ,नरेश पाटील, शैलजा पाटील,गणेश,भरत पवार सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न