शारदा प्रसाद सिंह ने उत्तर भारतीय समाज को किया गौरवान्वित : लल्लन तिवारी

शारदा प्रसाद सिंह ने उत्तर भारतीय समाज को किया गौरवान्वित : लल्लन तिवारी
मुंबई। उत्तर भारतीय समाज के भीष्म पितामह कहे जाने वाले प्रख्यात उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह के 95वें जन्मदिन समारोह में पहुंचे देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने शॉल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी तथा शारदा प्रसाद सिंह के सुपुत्र उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने कहा कि शारदा प्रसाद सिंह ने अपने उत्कृष्ट कार्यो से संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज को गौरवान्वित किया है। वे समाज के विकास के प्रति सतत प्रयत्नशील रहने वाले व्यक्ति हैं। विषम परिस्थितियों में भी विचलित नहीं हुए और संघर्षों का डटकर मुकाबला किया। पंडित लल्लन तिवारी ने उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न