तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा डीआरसी की बैठक संपन्न

तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा डीआरसी की बैठक संपन्न
तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित डी.आर.सी. (DRC) की बैठक सफलतापूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य शोध कार्यों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना एवं अकादमिक विमर्श को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव ने बाह्य परीक्षक के रूप में सहभागिता करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझावों से बैठक को दिशा प्रदान की और कार्यक्रम प्राचार्य प्रो राम आसरे सिंह की उपस्थिति में हुआ।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आंतरिक  विशेषज्ञ डॉ जेपी सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, सुभासपा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय) ने शोध एवं उच्च शिक्षा से संबंधित अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। शोधार्थियों ने अपने अपने सिनॉप्सिस  को पीपीटी के माध्यम से सेमिनार हाल में प्रस्तुति दिया।
कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर सुदेश सिंह, प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव,डॉ. रमेश सिंह , डॉ पंकज गौतम सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
यह बैठक विभाग के शैक्षणिक एवं शोधात्मक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी। आयोजन की सफलता हेतु विभाग के समस्त सदस्यों एवं शोधार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न