घाटकोपर हिन्दी हाईस्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
घाटकोपर हिन्दी हाईस्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न
मुंबई :हिन्दी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिन्दी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार दि . 23-12-2025 को श्री बैजनाथ साबू सभागृह में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । समारोह में समिति के अध्यक्ष तथा समारोह अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह , मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री रमेशचन्द्र सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार डी सिंह , उप प्रधानाचार्य श्री अभय प्रताप सिंह , हिन्दी प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक श्री घनश्याम मौर्य आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
समारोह अध्यक्ष तथा हिन्दी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ . राजेन्द्र सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समिति की ओर से लगभग साठ हजार रुपए की नकद धनराशि छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की । मुख्य अतिथि श्री रमेशचंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके आचरण आहार और अनुशासन की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन उप प्रधानाचार्य श्री अभय प्रताप सिंह एवं शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षिका श्रीमती ननिता भांबरी ने किया ।
Comments
Post a Comment