पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति ने सजाई कविता एवं गीतों की एक सुरमई साँझ

पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति ने सजाई कविता एवं गीतों की एक सुरमई साँझ 
संवाददाता,पालघर।प्रखर समाजसेवी रामकृष्ण दांडेकर (सुधीर दादा) की अध्यक्षता में पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति ने दिनांक 6-12-2025 को कविता एवं गीतों से सजी एक शानदार महफ़िल का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में नोईंग सिटीज़न नीड्स (के. सी. एन. क्लब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कुसुम शर्मा (सेवानिवृत्त प्राध्यापिका-विभागाध्यक्ष,सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय,पालघर) उपस्थित रहीं।दीप प्रज्वलन के साथ ही कुमारी कृतिका अमित दुबे के सुमधुर कंठ से सरस्वती वंदना के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सौ. रेणु ललित शुक्ला ने संचालन की बागडोर अपने हाथों में ली और महान साहित्यकार फिराक गोरखपुरी को संचालन के केंद्र में रखते हुए बड़ी ही कुशलता व उत्साह के साथ उन्होंने अपनी इस ज़िम्मेदारी को अंजाम तक पहुँचाया।के.सी.एन क्लब की उपशाखा निर्झरिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की गजलों से कार्यक्रम ने अपनी ऊँचाई को छूना प्रारंभ किया तो उसको आगे बढ़ाते हुए शॉताराम परदेशी,अवधेश विश्वकर्मा,कल्पेश यादव,शेखर तिवारी और स्वयं रेणु शुक्ला ने अपने गीतों से सबका मन मोहा और खूब वाहवाही बटोरी।वीर रस के कवि-पत्रकार संपत उजाला ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी।दिघे साहब ने माउथ आर्गन बजाकर शोले फ़िल्म को दर्शकों एवं श्रोताओं के बीच जीवंत कर दिया।सुधाकर मिश्रा ने अपने हास्य से सबको आनंदित कर दिया।

कवयित्री इंदु मिश्रा,अमित दुबे ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी को लुभाया।एक तरफ जहाँ विद्याधर शुक्ला,योगेश तिवारी,धीरेन्द्र तिवारी,हरिओम शाह,भोलानाथ तिवारी कार्यक्रम के अंत तक बने रहे वहीं दूसरी तरफ जवाहर नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक इंद्र राज यादव व स्पाइडर क्रिकेट अकादमी के संस्थापक-संचालक ललित शुक्ला की उपस्थिति ने कवियों के उत्साह को कम नहीं होने दिया।कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डॉ कुसुम शर्मा स्वयं को रोक नहीं पाई और उन्होंने अपने संबोधन को रोककर सुमधुर कंठ से एक गीत की प्रस्तुति दीं।

मुख्य अतिथि नंदन मिश्रा ने साहित्य की प्रासंगिकता पर बल देते हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया साथ ही साहित्य में ही समाज को दिशा देने की ताक़त है,इस बात को बार-बार रेखांकित भी किया।आज के इस कार्यक्रम में नंदन मिश्रा ने अमित दुबे को के.सी.एन. की साहित्यिक उपशाखा निर्झरिणी का राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष नियुक्त किया।रेणु शुक्ला ने सबका आभार व्यक्त किया एवं रात्रि भोज के निमंत्रण के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न