अटल महाकुंभ में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को दिया जाएगा अटल सम्मान

अटल महाकुंभ में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को दिया जाएगा अटल सम्मान 
मुंबई। भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार २५ दिसंबर, २०२५ को शाम साढ़े छह बजे से अटल महाकुंभ का आयोजन विलेपार्ले पूर्व स्टेशन के पास स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में किया गया है।पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था दीप कमल फाउंडेशन द्वारा अटलजी की जीवनी  पर “अटल जीवन.. अटल कहानी.. नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। पिछले २० वर्षों से फाउंडेशन द्वारा अटल महाकुंभ का आयोजन किया जाता रहा है। 
समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को अटल सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर  सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार, कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा आदि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विधायक श्री अमित साटम करेंगे। अभिनेता मनोज जोशी, अभिनेत्री गिरिजा ओक और गायिका संजीवनी भेलांडे अटलजी की कविताएँ प्रस्तुत करेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने समारोह में उपस्थित रहने का लोगों से निवेदन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न