घाटकोपर में अधीक्षक नंदू नाना घारे ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
घाटकोपर में अधीक्षक नंदू नाना घारे ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
मुंबई: घाटकोपर पश्चिम स्थित साईनाथ नगर महानगरपालिका स्कूल संकुल में बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग की ओर से एन वार्ड की विभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई । प्रदर्शनी का उद्घाटन अधीक्षक नंदू नाना घारे सर, प्रशासकीय अधिकारी वीणा सोनावणे मैडम, विभाग निरीक्षक सुरेखा चौहान मैडम, रुकसाना शेख मैडम, कैलास सरोदे सर एवं राजेंद्र जयस्वार सर के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत साईनाथ विद्यालय प्रमुख श्रद्धा काटे मैडम ने अपने लेझीम पथक के द्वारा किया। अधीक्षक घारे सर ने विद्यार्थियों का अमूल्य मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर भायखळा मनपा माध्यमिक शाळा के महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक रामचंद्र जाधव सर एवं वराडे मैडम ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। प्रदर्शनी में महानगरपालिका स्कूलों के आठवीं कक्षा के 41 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें पहले पांच स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को प्रशासकीय अधिकारी विना सोनावने मैडम ने शुभकामनाएँ दी एवं भविष्य में भारत का आदर्श नागरिक बनने के साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने का संदेश भी दिया।
प्रदर्शनी में मनपा स्कूलों के मुख्याध्यापक शिक्षक एवं यूआरसी 7 के अनिल माने सर एवं सीताराम वावस्कर सर ने प्रशंसनीय भूमिका का निर्वहन किया।प्रर्दशनी का समापन संत ज्ञानेश्वर के पसायदान से हुआ।
Comments
Post a Comment