भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान ने किया समझौते पर हस्ताक्षर
भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान ने किया समझौते पर हस्ताक्षर
मुंबई । ठाणे स्थित आईआरएमआरआई) ने जलगांव के रासायनिक विज्ञान विद्यालय, कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन(एमओयू)पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य पॉलिमर, रबड़ और उन्नत सामग्री के क्षेत्र में शिक्षा-उद्योग सहयोग को मजबूत करना है।
इस साझेदारी के तहत कार्यशाला, तकनीकी प्रशिक्षण, संयुक्त अनुसंधान, परामर्श, फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम, तथा उद्योग-अकादमिक ज्ञान आदान-प्रदान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
समझौता ज्ञापन पर आईआरएमआरआई की ओर से पॉल वन्नन, भरत कापगते, वी. कार्तिकेयन और डॉ. संतोष जगदाले तथा कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. विकास वी. गिते और प्रो. डी. जी. हुंडीवाले उपस्थित थे।
यह सहयोग पॉलिमर और रबड़ उद्योग में शोध उत्कृष्टता, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Comments
Post a Comment