शाहगंज महोत्सव में पहुंचे कृपाशंकर सिंह, नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद

शाहगंज महोत्सव में पहुंचे कृपाशंकर सिंह, नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद
जौनपुर। जनपद के शाहगंज स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह से हुआ। सामाजिक समरसता की मिसाल बने इस आयोजन में 50 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण बीच 748 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, वहीं तीन मुस्लिम जोड़ों का मौलाना राफे ने निकाह पढ़ाया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वर जहां पारंपरिक जामा में सजे दिखे, वहीं वधुएं लाल साड़ी और गोटेदार चुनरी में नजर आईं। सभी नवविवाहित जोड़ों को परिधान, उपहार सामग्री व विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मंत्री धर्मवीर प्रजापति, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, विधायक रमेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों के सम्मानजनक विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने नवदंपतियों के जीवन को सीताराम और राधाकृष्ण की तरह सुखमय होने की कामना की।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर के लोग मेहनत और संस्कारों के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जनपद में रोजगार के नए साधन बढ़ें।
महोत्सव में लोक गायक पवन शर्मा खाप और आल्हा सम्राट फौजदार सिंह की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं बहराइच के धर्मेंद्र राजभर ने हाथ, घुटनों और सिर से नारियल फोड़ने सहित विभिन्न रोमांचक कारनामों का प्रदर्शन किया।
पहले दिन क्षेत्र के कर्मठ शिक्षकों, समूह संचालिकाओं, अधिवक्ताओं, सफाई कर्मचारियों, पत्रकारों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। समापन पर विधायक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडे और शिक्षक कवि राहुल राज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, एसडीएम कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न