स्व.विजय मा. अंकुश के स्मर्णार्थ चैत्यभूमी में मुफ्त खाद्य-पेय पदार्थ वितरित
स्व.विजय मा. अंकुश के स्मर्णार्थ चैत्यभूमी में मुफ्त खाद्य-पेय पदार्थ वितरित
मुंबई
सेवाभावी संस्था के तत्वावधान में स्मृति शेष विजय मारुति अंकुश के स्मर्णार्थ शनिवार एवं रविवार 5 व 6 दिसंबर शिवाजी पार्क दादर चैत्यभूमि प्रांगण में खाद्य एवं पेय पदार्थ का मुफ्त वितरण किया गया।यह आयोजन एवं संयोजन सुभाष मारुति अंकुश ने किया और उन्होंने बताया कि यह शिलशिला विगत 36 वर्षों से चलते आ रहा है और भविष्य में चलते रहेगा।यह आयोजन क्रांति सूर्य महामानव संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के 69 वें पुण्यतिथि पर दिवंगत विजय मारुति अंकुश के स्मरण में किया गया जिसमें अल्पाहार, पानी बांटा गया।बुद्धगया से आए पूज्य भंते के आशीर्वाद से यह कार्य संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में माया सुभाष अंकुश, वैशाली गिल, सुबोध तांबे, युवराज बोण्हाडे, शिवदास गवारी,सोनल अंकुश,भावेश पालव,सम्यक तांबे,हृतिक अंकुश एवं देवेश अंकुश का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment