अखिल क्षत्रिय सभा का वार्षिक स्वजातीय स्नेह सम्मेलन संपन्न

अखिल क्षत्रिय सभा का वार्षिक स्वजातीय स्नेह सम्मेलन संपन्न
मुंबई। नव जीवन हाईस्कूल ,मालाड पूर्व के सभागार में अखिल क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित वार्षिक स्वाजातीय स्नेह सम्मेलन एवं क्षत्रिय परिवार के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक अखिल क्षत्रिय सभा, अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, अशोक सिंह उद्योगपति, अखिलेश सिंह मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष डॉ किशोर सिंह मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष, एन बी सिंह, चेयरमैन स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल तथा समाज के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोगों द्वारा क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए क्षत्रियों के समक्ष क्षत्रिय शक्ति स्मारिका चौथा संस्करण प्रकाशित एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। अखिल क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेज सिंह चौहान ने समस्त राजवंश परिवार के स्वाभिमानी क्षत्रियों से आवाहन किया कि समय से लड़के लड़कियों की शादी विवाह करें, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर अपने व अपनों के साथ मिलकर रहें। शिक्षा स्वास्थ्य शादी एवं आपदाओं में एक दूसरे क्षत्रियों की मददगार बनें। कृपाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ किशोर सिंह, अशोक सिंह, गोपाल सिंह उज्जैनीय आदि ने भी सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उपस्थित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों से संगठित रहने और मदद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल सिंह उज्जैनीय संरक्षक एवं अखिल क्षत्रिय सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अमरेज सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष,उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जेपी सिंह राष्ट्रीय सचिव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, संगम विक्रम सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, जय सिंह, राम सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न