श्रीमती टी.एस.बाफना, जूनियर कालेज, मालाड का वार्षिक समारोह संपन्न

श्रीमती टी.एस.बाफना, जूनियर कालेज, मालाड का वार्षिक समारोह संपन्न
मुंबई। जनसेवा समिति संचालित श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मालाड (पश्चिम) में एचएससी वोकेशनल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर 2025 को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एन.डी.टी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. मोहनभाई पटेल ने की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले छह दिनों से कॉलेज में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. मोहनभाई पटेल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर बल दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव ने अपने उद्बोधन में महर्षि कर्वे को स्मरण करते हुए नारी शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर छात्रा में असीम क्षमता निहित होती है, आवश्यकता है उसे पहचानने और निखारने की।
संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सागर चोपड़ा ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा का सम्मान करते हुए छात्राओं को शिक्षा के प्रति सदैव सजग एवं समर्पित रहने का संदेश दिया।
प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज कॉलेज की छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। कॉलेज में आह्वान एवं तरंग जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न