पंकज चौधरी को मिली उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान

पंकज चौधरी को मिली उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार आज थम गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा महाराजगंज, गोरखपुर से सात बार के सांसद पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव करने के बाद अंततः पार्टी हाई कमान द्वारा प्रदेश के नए अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की अधिकृत घोषणा कर दी गई । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर के साथ उन्हें बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से उत्तर प्रदेश में भाजपा की ताकत में और इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के अनुभव समर्पण और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न