उत्साह पूर्वक मनाया गया साईं शरण धाम मंदिर का पाँचवाँ स्थापना दिवस
उत्साह पूर्वक मनाया गया साईं शरण धाम मंदिर का पाँचवाँ स्थापना दिवस
मुंबई। चांदीवली काजुपाड़ा, सेना नगर स्थित ॐ साईं शरण श्री लॉरेंस बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित 🕉 साईं शरण धाम मंदिर के पाँचवें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सुबह से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के अध्यक्ष लॉरेंस बाबा डिसोज़ा, हरी भाऊ भाग्यवंत, नेन्सी डिसोज़ा, सुनील जैन, रत्नाकर शेट्टी, रियाज़ मुल्ला, बंशीलाल सिंह, दीपक बारी और क्यारा डिसोज़ा उपस्थित रहे।
वर्धापन दिवस पर प्रातः काकड़ आरती, बाबा का अभिषेक, मध्यान्ह आरती, धूप आरती और शेज आरती श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुईं। क्षेत्र के बड़ी संख्या में साईं भक्तों ने मंदिर में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment