*मासिक बैठक काशी प्रांत* रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा
*मासिक बैठक काशी प्रांत*
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा
हिमालय परिवार (संगठन)
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम् संस्थापक हिमालय परिवार संगठन डा इंद्रेश कुमार तथा राष्ट्रीय महामंत्री डा निलेश दत्त ,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो शशिकांत मिश्र , क्षेत्रीय महामंत्री हिमालय परिवार मुकेश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अविनाश उपाध्याय, महामंत्री द्वय शिवेंद्र सिंह, चंद्रमोहन पाण्डेय , के द्वारा मासिक बैठक प्रांत कार्यकारिणी की जो कि प्रथम रविवार को सुनिश्चित की गई है कि बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांत संरक्षक दिनेश सिंह का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व आगामी दिनों में संघटन के कार्य पर भी चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से सिंधु दर्शन यात्रा का पंजीकरण व आगामी दिनों में प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देने की बात की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे
काशी प्रांत अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, संरक्षक दिनेश सिंह , महामंत्री काशी प्रांत शिवेंद्र सिंह, प्रचार प्रमुख गणेश रावत, वाराणसी जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह,वाराणसी जिला महामंत्री आरनव दुबे, महानगर महामंत्री शक्ति सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सत्या यादव, डॉ प्रीति उपाध्याय, सीमा सिंह, कर्मवीर सिंह,
Comments
Post a Comment