शारदा मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

शारदा मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मुंबई। मुंबई के सोफिया कॉलेज ऑडिटोरियम में शारदा मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में विद्यालय के लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लेकर नृत्य, संगीत, नाट्य एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश की प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के महत्व को समझाते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और सकारात्मक सोच बच्चों को सफल और जिम्मेदार नागरिक बनाती है। उनके प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
यह समारोह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय की शैक्षणिक प्रतिबद्धता को दर्शाता रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न