रबड़ उद्योग पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

रबड़ उद्योग पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

मुंबई। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) द्वारा प्रवर्तित एराइज इन्क्यूबेशन सेंटर ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के संयुक्त तत्वावधान में मिराज होटल, मुंबई में रबड़ उद्योग के लिए सस्टेनेबल एवं चक्रीय अर्थव्यवस्था पर मानकीकरण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में बीआईएस के वरिष्ठ अधिकारी  चिन्मय द्विवेदी, डॉ. के. राजकुमार एवं रजत गुप्ता तथा एराइज के पदाधिकारी  पॉल वन्नन, डॉ. भरत कापगते एवं  वी. कार्तिकेयन उपस्थित रहे।भारत एवं विदेशों से आए विशेषज्ञों ने सस्टेनेबल, चक्रीय अर्थव्यवस्था, ईएसजी, पुनर्चक्रण तथा हरित प्रौद्योगिकियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न