रविवार को भायंदर में भव्य साहित्यिक आयोजन

रविवार को भायंदर में भव्य साहित्यिक आयोजन
ठाणे :भायंदर पूर्व स्थित मीरा भायंदर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास, श्रीहनुमान मंदिर के समीप , गैस गोडाउन के पास , डॉ.इंद्रबहादुर सिंह लाइब्रेरी में रविवार 21 दिसंबर को सुबह 10:30  बजे से महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य परिषद् द्वारा  डॉ. सुधाकर मिश्र कृत 'अटल गीत तथा अन्य रचनाए"और 'अज्ञेय के गीत' का लोकार्पण एवं चर्चा- सत्र का भव्य आयोजन  किया गया है। जिसमें लोकार्पण  भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता के करकमलों से होगा। 
मुख्य अतिथि के रूप में  महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र उपस्थित रहेंगे । सानिध्य हैं वरिष्ठ रचनाकार डॉ. सुधाकर मिश्र और प्रस्ताविकी महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे करेंगे। वक्ताओं के रूप में  महर्षि दयानंद कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ उमेशचंद्र
शुक्ल , वरिष्ठ भाषाविद्  डॉ वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रेणु शर्मा, ठाकुर श्यामनारायण कॉलेज की  प्रवक्ता डॉ माधुरी सिंह हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न