*राज्य पाल गोद ग्राम सोनपुरी में नशा मुक्ति अभियान प्रदर्शनी उद्बोधन और वरिष्ठ नागरिक सम्मान*
*राज्य पाल गोद ग्राम सोनपुरी में नशा मुक्ति अभियान प्रदर्शनी उद्बोधन और वरिष्ठ नागरिक सम्मान*
खैरागढ़ छुईखदान गण्डई _महामहिम राज्य पाल गोद ग्राम,ग्राम_ पंचायत सोनपुरी में दिन मंगलवार को समाज कल्याण विभाग केसीजी एवं गायत्री परिवार खैरागढ़ छुईखदान गण्डई के संयुक्त तत्वधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति उद्बोधन फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाया गया था जिसमें ग्राम के उपस्थित नागरिकों को राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक एवं नशा मुक्ति अभियान प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को नशा से घर परिवार समाज को क्या क्या नुकसान होता है जिसमें प्रमुख रूप से शारीरिक, मानसिक आर्थिक सामाजिक है आप सभी लोग आज लगे प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर कीजिए अपनी प्रदर्शनी और गीत कविता से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही अंतिम में उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्त रहने हेतु संकल्प भी कराया आप सब जब नशा मुक्त रहेंगे तभी अपने घर परिवार समाज को शिक्षित और संस्कारी बना पाएंगे आप सभी लोग दो रोटी भले ही कम खाएं परंतु अपने बाल बच्चों को जरूर पढ़ाएं।समाज कल्याण विभाग की ओर से पुष्पहार हार पहनाकर साल ओढ़ाकर तुलेश्वर कुमार सेन का सम्मान किया आप जो है अपने विभागीय कार्यों के अलावा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए नि:शुल्क जो प्रयास कर रहे हैं वह अनुकरणीय है एक दिव्यांग कर्मचारी होते हुए अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं बहुत ही अनुकरणीय कार्य है।समाज कल्याण विभाग केसीजी प्रमुख कमलेश कुमार पटेल की ओर से राम अवतार साहू सहायक ग्रेड तीन,राकेश कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर,हेमंत टंडन डाटा एंट्री ऑपरेटर नवीन ठाकुर चपरासी उपस्थित होकर राज्य सरकार के तरफ से मिलने वाले लाभों और सहायता के बारे में बताया साथ ही एक दिव्यांग साथी को बैटरी चलित गाड़ी और दस वरिष्ठों को हाथ छड़ी प्रदान किए साथ जितने भी वरिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित हुए थे सभी पुष्पमाला पहनाकर सभी को एक एक साल ओढ़ाकर सम्मान किए।ग्राम पंचायत सरपंच सीमा वर्मा, प्रतिनिधि गुणेश्वर वर्मा,सचिव पुनीता साहू ने स्थानीय ग्राम पंचायत में जो जो सुविधाएं मिल रही है उसको विस्तार से बताया ।आज के कार्यक्रम लगभग 100 ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment