पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र द्वारा किए गए विकास कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा : डॉ उमेश चंद्र तिवारी

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र द्वारा किए गए विकास कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा : डॉ उमेश चंद्र तिवारी
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्रीपति मिश्र की 23वीं पुण्य तिथि रविवार को उनके पैतृक आवास शेषपुर में
समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
समारोह में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ऊर्फ ललई ने समाज और गरीब के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वह गरीबों के हमेशा मसीह कहे जाते थे । आज भी उन्हें लोग बड़े इज्जत और सम्मान के साथ याद करते हैं। कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम व पूर्व विधायक भगेलूराम ने अपने सयुंक्त संबोधन में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की खूब चर्चा किया।
कहा कि वह मुख्यमंत्री रहते हुए भी आम जनता को बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाते थे। ताम -झाम और दिखावे से बहुत दूर रहना उनकी सबसे बड़ी खासियत थी।
सुइथाकला ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वह समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए 24 घंटे बेहद ही आसानी के साथ उपलब्ध रहते थे। अपने मुख्यमंत्री समय में उन्होंने जौनपुर और सुल्तानपुर में जितना विकास कार्य किया, वह आज भी लोग याद करते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख कादीपुर श्रवण मिश्र, शंकर सिंह, चेयर मैन नगर पंचायत कादीपुर आनंद जायसवाल, पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र सिह, जिला पंचायत सदस्य राधेकांत , क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी मुख्य रहे। अंत में उनकी स्मृति मे जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम मे आए हुए सभीअतिथियो का आभार उनके बेटे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद मिश्र उर्फ मुन्ना ने प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न