लोढ़ा बेलव्यू में पहली वर्षगांठ पर भव्य प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव सम्पन्न

लोढ़ा बेलव्यू में पहली वर्षगांठ पर भव्य प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव सम्पन्न
मुंबई। लोढ़ा बेलव्यू में आज आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और निवासी प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव के पावन अवसर पर एकत्रित हुए। यह शुभ अवसर समुदाय के लिए अत्यंत लाभदायक और मंगलमय रहा।पूरे हृदय से समर्पित होकर, भगवान की कृपा से मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा ने ध्वजा चढ़ाई और पूजा-अर्चना की। दिव्य मंत्रों, पारंपरिक विधि-विधानों और पवित्र ध्वजा आरोहण ने पूरे वातावरण को शांति, सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति से भर दिया। समुदाय के अनेक सदस्य व श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने। ध्वजा महोत्सव के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसने दिन को और भी पवित्र एवं हृदयस्पर्शी बना दिया। लोढ़ा बेलव्यू का यह प्रथम वर्षगांठ उत्सव आस्था, संस्कृति और एकता का सुंदर प्रतीक बनकर सभी के मन में बस गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न