प्रयागराज इकाई द्वारा बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कविगोष्ठी संपन्न

प्रयागराज इकाई द्वारा बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कविगोष्ठी संपन्न 
बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में आयोजित त्रैमासिक काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया  ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना के प्रखर कवि डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर जी थे। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ गजलकार श्री अरुण कुमार जी ने की ।काव्य गोष्ठी का शुभारंभ प्रयाग इकाई की अध्यक्ष मधुर गीतकार कवयित्री श्रीमती राधा शुक्ला रागिनी की सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात वरिष्ठ कवि श्री अयोध्या प्रसाद द्विवेदी जी ने अपना सुंदर काव्य पाठ कर मंच को आनंदित किया। इसी श्रृंखला में प्रयागराज के वरिष्ठ गीतकार डॉ राजेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने मधुर गीतों से सभी को आहलादित करते हुए सबके मन को मोह लिया।  डॉ शशि जायसवाल ने बहुत सुन्दर काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह जी  ने ट्रस्ट के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए अपनी रचना से साहित्य के उद्देश्य को भी स्पष्ट किया। 
वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर जी ने राष्ट्रीय चेतना की कविता पढ़कर खूब तालियाँ बटोरी। वरिष्ठ गजलकार अरुण कुमार  आर्य जी ने गज़ल के वैशिष्टय को निरुपित करते हुए अपनी गजलों से खूब समां बांधी। संस्था की महासचिव एवं गीतकार श्रीमती सत्यभामा सिंह जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर काव्य गोष्ठी को जीवंत बनाए रखा एवं अपनी सुंदर रचना प्रस्तुत की।रोमा झा ने भी इस अवसर पर काव्य पाठ किया। राधा शुक्ला 'रागिनी' जी ने अपने मधुर कंठ से गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी और अंत में सभी कवियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न