स्पोर्ट्स डे इन डोंबिवलीपवार पब्लिक स्कूल, डोंबिवली में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

स्पोर्ट्स डे इन डोंबिवली

पवार पब्लिक स्कूल, डोंबिवली में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
पवार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक खेल दिवस समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इशिता चौधरी जी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख श्रीमान प्रसाद दार्वेकर जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारी मुख्य अतिथि, असाधारण उपलब्धियों से परिपूर्ण और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत — सुश्री रुपाली रेपाले, डॉ. अजीत कुलकर्णी तथा  श्री अनिल भाऊसाहेब घुगे ने  उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। १८ दिसंबर, २०१५ गुरूवार को आरंभ हुए दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह ‘उड़ान’ का समापन १९ दिसंबर, २०२५ शुक्रवार को हुआ। यह दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह विद्यार्थियों के उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा। पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मार्च पास्ट, डंबल ड्रिल, लेज़िम नृत्य, एरोबिक्स नृत्य, ताली नृत्य के संयोजन तथा दौड़ प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण द्वितीय दिवस रहा, जब कक्षा 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा रॉकेट संरचना, कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा रोबोट संरचना, कक्षा 3री के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लेज़िम नृत्य ने तालबद्धता और समन्वय का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके बाद कक्षा 4थी के विद्यार्थियों की डंबल ड्रिल ने शक्ति और संतुलन का प्रभावी प्रदर्शन किया। कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों ने मेयपोल नृत्य में रंग-बिरंगी रिबनों की एक सुंदर और जटिल आकृति बनाते हुए सहयोग और आनंद की सजीव तस्वीर प्रस्तुत कर वार्षिक खेल दिवस समारोह में चार चाँद लगा दिया। कक्षा 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एरोबिक्स नृत्य तथा 8वीं के विद्यार्थियों ने ताली नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। हमारे वार्षिक खेल दिवस समारोह के भव्य समापन के लिए कक्षा 7 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा हमारे विद्यालय का आदर्श वाक्य—“साथ मिलकर हम बदलाव ला सकते हैं” (Together we can make a difference) की प्रस्तुत की। यह प्रस्तुति केवल खेल और शारीरिक फिटनेस को समर्पित नहीं है, बल्कि पवार पब्लिक स्कूल, डोंबिवली द्वारा शिक्षा और सर्वांगीण विकास में उत्कृष्टता के एक गौरवशाली दशक के पूर्ण होने का उत्सव भी है। विद्यार्थियों के अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल की सभी ने सराहना की। इस प्रकार यह आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं आत्मविश्वास के विकास का सशक्त माध्यम बना।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न