राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
जौनपुर । सिंगरामऊ रियासत के राजा हरपाल सिंह जूदेव के पुत्र स्वर्गीय राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर गौरीशंकर मंदिर परिसर में वस्त्र वितरण एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी पौत्र वधू डॉक्टर अंजु सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन तथा राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका एवं उनकी पौत्रबधू डॉक्टर अंजु सिंह ने कहा कि उनका जन्म 29 जुलाई 1918 को हुआ एवं उनका राज्याभिषेक 1939 में हुआ था उन्होंने कहा कि वे हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और वह स्वयं भी उन्हीं की आदतों पर चलते हुए जनता की सेवा में समर्पित हैं ।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका परिवार और संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य जारी रखेंगे। संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 200 से अधिक लोगों को कंबल और वस्त्र वितरित किए गए।इस नेक कार्य से ठंड के इस मौसम में कई गरीब परिवारों को राहत मिली।
Comments
Post a Comment