गुरु नानक डिग्री कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट टीम की शानदार जीत

गुरु नानक डिग्री कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट टीम की शानदार जीत
 मुंबई 18 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को खालसा कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर  चल रहे टी 20 यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में  सायन कोलीवाड़ा गुरु नानक डिग्री कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट टीम ने विद्यालंकार कॉलेज,वडाला टीम को 99 रन पर ऑल आउट करके जीत लिया।सनिका खैरनारा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। साइरा खान और कीसर दास ने शानदार कैच लपके,  सोनिया दिगवाल सहित सभी खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बल्लेबाजी में सनिका खैरनारा ने 46 रन बनाए, आर्या केसारकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। सायन कोलीवाड़ा गुरु नानक डिग्री कॉलेज गर्ल्स क्रिकेट टीम ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। गुरु नानक गर्ल्स खिलाड़ियों की सभी लोगों ने खूब तारीफ करते हुए क्रिकेट टीम के कोच सुजीत सिन्हा के सुनियोजित और बेहतरीन सशक्तिकरण टीम को आगे बढ़ाने के लिए सभी ने खूब सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न