मैनपुर में स्व. रामसखी सिंह की मूर्ति का अनावरण
मैनपुर में स्व. रामसखी सिंह की मूर्ति का अनावरण
गाजीपुर। मां के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। मां बच्चे की गुरु,दोस्त तथा मार्गदर्शक होती है। गाजीपुर जनपद के मैनपुर गांव में प्रख्यात गीतकार राणा सिंह के आवास पर उनकी मां स्वर्गीय रामसखी सिंह की मूर्ति के अनावरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि मां कष्ट सहकर संघर्षों के बीच भी अपने बच्चों की निस्वार्थ भावना के साथ परवरिश करती है। उन्होंने कहा कि राणा सिंह और उनके परिवार द्वारा स्थापित यह मूर्ति समाज को मां के प्रति सम्मान के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर स्वर्गीय रामसखी सिंह के चारों पुत्र राणा सिंह, शिवाजी सिंह, सुभाष सिंह,पत्रकार राजहंस सिंह, पुत्री श्रीमती शीला सिंह समेत परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे। स्वर्गीय रामसखी सिंह की दो अनन्य सहेलियां श्रीमती गंगाजली सिंह तथा श्रीमती गिरिजा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में भोला सिंह, लल्लन सिंह, समाजसेवी प्रवीण सिंह, पूर्व प्रिंसिपल सिंह, पूर्व प्रिंसिपल गुरु चरण यादव, जनार्दन सिंह, समाजसेवी विकास सिंह करैहिया,सुनील सिंह सुन्नू, प्रेमचंद सिंह, तनमन सिंह, गुड्डू सिंह ,संजय सिंह, चंद्रभान आर्य आदि का समावेश रहा।
Comments
Post a Comment