संजय शाह इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन के वर्किंग प्रेसीडेंट नियुक्त
संजय शाह इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन के वर्किंग प्रेसीडेंट नियुक्त
मुंबई। श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ के उपाध्यक्ष के रूप में जैन समुदाय के 75,000 से भी अधिक बच्चों में शिक्षा, संस्कार व राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने के लिए सतत प्रयासरत सुप्रसिद्ध हीरा कारोबारी व समाजसेवी संजय जीवनलाल शाह को विश्व स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। यूके, यूएई समेत विश्व के प्रमुख 18 देशों में मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय की स्थापना और वैश्विक शांति के संकल्प को सशक्त करते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर्स ऑर्गनाइजेशन (IHRAO) ने संजय जीवनलाल शाह के जनसेवी कार्यों को मद्देनजर रखते हुए उन्हें इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही शिक्षक होने के साथ ही जरूरतमंदों की हरसंभव मदद अपने निजी खर्च पर करने वाले राजेश उपाध्याय को आर्गनाइजेशन ने इंडिया का नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट एवं महिलाओं के उत्थान, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-खर्च से कार्यरत श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला विभाग की उपाध्यक्ष व जुझारू समाजसेविका अल्पाबेन संजय शाह को आर्गनाइजेशन ने लेडीज विंग के नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में जारी आधिकारिक नियुक्ति पत्र पर संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश डी. साकुंडे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारत) डॉ. अफसर चांद कुरैशी ने संजय जीवनलाल शाह को एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया। गौरतलब हो कि यह संगठन भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में पंजीकृत है और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संरक्षण, सामाजिक समानता, महिला एवं बाल अधिकारों, तथा वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। बता दें कि संजय जीवनलाल शाह और उनकी धर्मपत्नी अल्पाबेन शाह लंबे समय से सामाजिक सेवा, मानवाधिकार जागरूकता, जनकल्याणकारी गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक कौशल को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट संजय जीवनलाल शाह ने कहा कि वे विश्व स्तर पर संगठन की गतिविधियों को सुदृढ़ करने, विभिन्न देशों के मानवाधिकार संगठनों के साथ समन्वय बढ़ाने तथा मानवाधिकार मूल्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति से संगठन के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और प्रभावशीलता को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है। संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संजय जीवनलाल शाह की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में मानवाधिकार मिशन को नई ऊर्जा, व्यापक पहचान और ठोस परिणाम प्राप्त होंगे। यह न केवल गर्व की बात है बल्कि समाज के उज्ज्वल भविष्य की सशक्त अधारशिला भी है। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने नवनियुक्त इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट संजय जीवनलाल शाह, नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट राजेश उपाध्याय, वूमेन विंग की नेशनल कोआर्डिनेटर अल्पाबेन शाह को बधाई देते हुए कहा कि आस्था, प्रचार और समर्पण के पर्याय संजय जीवनलाल शाह का नेतृत्व संगठन के उज्ज्वल भविष्य की नई दिशा तय करेगा, इसका हमें पूरा विश्वास है। साकुंडे ने कहा कि संजय शाह के साथ ही हमने भारत में भी दो प्रमुख पदों पर एक शिक्षक राजेश उपाध्याय व शिक्षा व संस्कार भावी पीढ़ी में कूट-कूट कर भरने में प्रमुख भूमिका निभा रहीं अल्पाबेन संजय शाह जैसे पुरोधाओं की नियुक्ति की है।हमें पूरा विश्वास है कि यह संगठन अब नित नई बुलंदियां तय करते हुए समूचे भारत में पूरी ऊर्जा के साथ मानवता की मिसाल पेश करेंगे। नवनियुक्त इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट संजय जीवनलाल शाह ने अपनी नियुक्ति के लिए विश्व तथा राष्ट्रीय स्तर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मानपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकारों का सम्मान, सामाजिक समानता और न्याय किसी भी प्रगतिशील राष्ट्र की वास्तविक बुनियाद होते हैं। जैसे अच्छे संस्कार एक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं, उसी प्रकार समानता और न्याय एक प्रगतिशील समाज का सशक्त आधार बनते हैं। यही हमारा ध्येय है, और वरिष्ठों के निर्देशानुसार हम पूरी निष्ठा व समर्पण से अमल करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्नेहीजनों का आभार अल्पाबेन शाह ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment