पत्रकार रामाज्ञा यादव की जमीन हथियाने का प्रयास

पत्रकार रामाज्ञा यादव की जमीन हथियाने का प्रयास 
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में शुक्रवार के दिन लगभग एक बजे गांव के ही देवनाथ पुत्र सैरव, अरुण पुत्र देवनाथ, रामसमुझ पुत्र भैरव एक राय होकर पत्रकार रामाज्ञा यादव के आराजी नंबर 522 में लगा बास कोट काटने लगे। जब पत्रकार का भतीजा रमेश बास काटने से मना किया तो वे सभी लोग गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। रमेश पहले डायल 100 पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग फरार हो गए। घर की महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ किया तो उन लोगों ने कहा कि उनके बास कोट से 9 बांस हम लोगों ने काटा है। पुलिस ने सभी बांसों को गिनवाकर वहीं रखवा कर बांस काटने से मना किया। पुलिस ने रमेश से कहा कि थाने पर जाकर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाओ। जब रमेश प्रार्थना पत्र लेकर थाने पर गया तो इंचार्ज दरोगा विनय तिवारी द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया और कहा गया कि बगैर स्टे ऑर्डर के मुकदमा दर्ज नहीं करूंगा। दबंगों के बांस काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अभी तक दबंगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न तो मुकदमा दर्ज किया गया। हौसलाबुलंद दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की खुलेआम धमकी दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न