नवकुंभ द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

नवकुंभ द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न 
मुंबई 
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा 30 नवंबर 2025 को उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में आनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा उन्होंने बताया कि नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान साप्ताहिक कवि सम्मेलन के साथ-साथ नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान पटल पर प्रतिदिन कार्यशाला आयोजित करती है तथा उत्कृष्ट विद्वानों की उपस्थिति में साहित्यिक परिचर्चा रखती है। नवंबर के साप्ताहिक कवि सम्मेलन का संचालन कवियत्री सीमा नयन, डॉ वर्षा सिंह एवं कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया।आमंत्रित साहित्यकारों में डॉ प्रतिभा द्वेदी भोपाल, रीमा महेंद्र ठाकुर झाबुआ मध्य प्रदेश, कवियत्री रीमा सिंह, आकिब जावेद बांदा, ममता सिंह राठौर मीत गाजियाबाद, त्रिशिका श्रीवास्तव धरा कानपुर एवं राज द्विवेदी राज मैहर मध्य प्रदेश से प्रमुख थे। उपस्थित साहित्यकारों ने उत्कृष्ट गीतों, ग़ज़लों एवं छंदों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उपस्थित सभी साहित्यकारों को रविवार कवि सम्मेलन पश्चात सोमवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने साहित्यकारों को आगाह करते हुए कहा कि संस्था किसी से कार्यशाला,प्रतियोगिता एवं परिचर्चा में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का शुल्क रूपी धन नहीं लेती अपितु सभी को मुक्त आमंत्रित करती है जिसका लाभ सभी साहित्यकार लेते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न