हिस्ट्री आफ म्यूजिक कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई 4000 वर्षों की संगीत यात्रा

हिस्ट्री आफ म्यूजिक कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई 4000 वर्षों की संगीत यात्रा 
मुंबई । भारतीय विद्या भवन में रविवार को समन्वय इवेंट द्वारा हिस्ट्री ऑफ म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 4,000 वर्ष पुराने सामवेद गायन से लेकर ध्रुपद और आज के बॉलीवुड संगीत तक की अनोखी प्रस्तुति दी गई। दरभंगा घराने के पंडित सुखदेव चतुर्वेदी व उनके शिष्यों ने सभी संगीत विधाओं को प्रभावशाली ढंग से पेश किया।उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, सुंदरचंदजी ठाकुर, एडवोकेट आभा सिंह, उद्योगपति प्रेमलता मोहता, लालू भाई शाह, रूपा बाबरी, डॉ. वत्सल पारेख, निखिल रुंगटा, देवेश चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, मीना  बाफना उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बैंक ऑफ बडोदा, लोढ़ा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। संचालन जानवी जोशी और मीता अग्रवाल ने किया। आयोजक गगन और अधिष्ठा ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न