गड़वाघाट आश्रम पर 4 जनवरी को महाभंडारा और महाआरती का आयोजन

गड़वाघाट आश्रम पर 4 जनवरी को महाभंडारा और महाआरती का आयोजन 
मुंबई। देशभर में फैले लाखों शिष्यों के जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से प्रकाशित करने वाले संत श्री श्री 108 श्री सद्गुरु स्वामी जी महाराज परमहंस का 6 दिसंबर को कांदिवली पूर्व स्थित संतमत अनुयायी आश्रम, मठ गड़वाघाट में आगमन हो चुका है। उनका दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।  4 जनवरी, रविवार को महाभंडारा व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। गड़वा घाट आश्रम के प्रमुख संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से दर्शन लाभ और महाप्रसाद लेने की अपील की है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि संतो के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। ऐसे महान संत का दर्शन करना बड़े भाग्य की बात है। 

पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी सभाजीत यादव विमलेश यादव, बृजेश श्रीपति यादव , झुल्लूर यादव , सुभाष तिवारी , ईश्वरदेव यादव , माणिकचंद यादव , एड. अरुण यादव तथा अनेक कार्यकर्ता दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं । डॉ यादव ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महाआरती और महाभंडारा में शामिल होने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न