*3 दिसंबर विश्व दिव्यांग जन जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न**जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सभी को नशा मुक्ति हेतु संकल्प कराया**जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने किया प्रोत्साहित**विशेष आवश्यकता वाले दिव्यागों को उपकरण एवं चेक प्रदान किया गया**नशा मुक्ति अभियान प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन ने लगाया नशा मुक्ति प्रदर्शनी*

*3 दिसंबर विश्व दिव्यांग जन जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न*
*जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सभी को नशा मुक्ति हेतु संकल्प कराया*

*जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने किया प्रोत्साहित*

*विशेष आवश्यकता वाले दिव्यागों को उपकरण एवं चेक प्रदान किया गया*

*नशा मुक्ति अभियान प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन ने लगाया नशा मुक्ति प्रदर्शनी*

खैरागढ़ छुईखदान गण्डई _शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुई खदान परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जिले के दिव्यागजनों को आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग ने मिलकर किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ स्वागत गीत और सरस्वती वंदना कन्या शाला की बालिकाओं ने किया।मंच संचालन करने की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारी तुलेश्वर कुमार सेन को दी गई थी और उन्होंने बखूबी निभाते हुए 3 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस संयुक्त राष्ट्र ने 1992 में अपनी महासभा प्रस्ताव 47/3 के माध्यम से क्या कहा उनके उद्देश्यों महत्व,2025 की थीम को बताया ।जिला पंचायत सी ई ओ पटेल सर ने सभी बच्चों निरंतर प्रयास करने के लिए कहा।शिक्षा समिति अध्यक्ष नवनीत जैन ने अपनी कविता द्वारा दिव्यांगो को मोटिवेट किया ।जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने शासन प्रशासन से जो भी लाभ है उन्हें हितग्राहियों तक पहुंचाने की बात कही और कहा जब भी आवश्यकता हो आप हमसे या हमारे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं हम सब आपकी सेवा में हाजिर हैं ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सभी दिव्यांगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कभी भी अपने आप को निगेटिव नहीं होने देना आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना पढ़ाई लिखाई को कभी बंद नहीं करना शासन प्रशासन तक आपकी बातों को पहुंचाने के लिए हम जन प्रतिनिधि गण उपस्थित हैं अंत में सभी को मंच से नशा मुक्ति का संकल्प कराया और कहा हम सब को मिलकर खैरागढ़ छुईखदान गण्डई जिले को नशा मुक्त जिले बनाना है उसके बाद उपस्थित दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण 4 दिव्यांगों को बैटरी चलित, 5 हस्त चलित एवं 2 को व्हील चेयर,6 को श्रवण बाधित यंत्र वितरण किया गया तीन दिव्यांग दंपत्तियों को 50 हजार का डमी चेक प्रदान किया गया और स्वास्थ परीक्षण कराया गया और हितग्राही चेक वितरण किया गया।स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल,जिला पंचायत सी ई ओ पटेल सर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, एस डी एम अविनाश सिंह,शाला विकास समिति अध्यक्ष नवनीत जैन,रोशन चंद्राकर,भावेश कोचर,समाज कल्याण विभाग सहायक संचालक कमलेश कुमार पटेल, ए पी सी शिरीष कुमार पांडे,आत्माराम साहू ए पी सी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर, बी आर सी दुष्यंत कुमार शर्मा, शाला के प्राचार्य अनिल कुमार पाल,राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक एवं नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन,नवाचारी शिक्षक रूपेश कुमार देवांगन ,नरोत्तम उर्वशा,बी आर पी प्रवीण राम टेके,खैरागढ़ बी आर पी आरती यादव मैडम दोनों जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ दिव्यांग छात्र छात्राएं और पालक शामिल हुए।दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आउट डोर खेल जिसमें गोली चम्मच,कुर्सी दौड़,मटका फोड़, 50/100 मीटर दौड़,गोला फेक, संपन्न कराया गया और सभी को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का समापन रूपेश कुमार देवांगन द्वारा किया गया।सभी अतिथियों ने तुलेश्वर कुमार सेन द्वारा लगाया नशा मुक्ति नशा मुक्ति चित्र फ्लेक्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राष्ट्रहित कार्यों के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी आप एक दिव्यांग होकर इस तरह जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न