आचार्य संजय सिंह 'चंदन रचित 'स्वर संग्राम " , साझा काव्य संग्रह " हिंदी हैं हम " एवं " महाकुंभ " सहित तीन पुस्तकों का लोकार्पण सह विमोचन किया गया

आचार्य संजय सिंह 'चंदन रचित 'स्वर संग्राम " , साझा काव्य संग्रह " हिंदी हैं हम  " एवं " महाकुंभ " सहित तीन पुस्तकों का लोकार्पण सह विमोचन किया गया

झरिया (धनबाद  ) : कोयला राजधानी धनबाद के विस्थापित कॉलोनी न्यू झरिया बेलगड़िया मे स्थित " राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय " मे धनबाद के लोकप्रिय साहित्यकार आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' द्वारा रचित काव्य संग्रह " स्वर संग्राम " , साझा काव्य संग्रह " हिंदी हैं हम " एवं " महाकुंभ " सहित तीन पुस्तकों का लोकार्पण सह विमोचन विद्वान मनीषी व आर एस पी कॉलेज, न्यू झरिया बेलगड़िया के प्राचार्य  प्रोफेसर डॉ. निलेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो डॉ. श्याम किशोर प्रसाद , सहायक प्राध्यापक डॉ. सचिन राज ( वाणीज्य) , बी सी सी एल के अवकाश प्राप्त वरीय अभियंता एवं प्रसिद्ध साहित्यकार रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं विद्युत प्रकाश जी उपस्थित थें। आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' ने प्राचार्य प्रो. (डॉ.) निलेश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और अपनी तीन पुस्तकें सहर्ष समर्पित किया  ।  प्राचार्य प्रो. (डॉ.)निलेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्याम किशोर प्रसाद जी ने सभी पुस्तकों का अध्यन किया और आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' को शुभकामनाएं दी और नई पीढ़ी के छात्रों के लिए इसे उपयोगी और सार्थक बताया । ज्ञातव्य हो की प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह एवं प्राध्यापक डॉ. श्याम किशोर प्रसाद जी स्वयं भी उत्कृष्ट साहित्यकार हैं  !!

Comments

  1. दीप साहित्य ब्लॉग के वरिष्ठ संपादक आ. विनय शर्मा " दीप " जी का हार्दिक आभार ! बेहतरीन संपादन और प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न