ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक संपन्न
ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक संपन्न
मुंबई। परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली गृहिणियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में देश की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा स्थापित ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक लोढ़ा कास्टएरिया स्थित उनके आवास पर संपन्न हुई । इस बार का विषय था –ओढनी/ चुनरी/ दुपट्टा । सभी सदस्यों ने इस विषय पर बहुत सुंदर कविताएं रचित की। कार्यक्रम में लगभग 30 सदस्यों की उपस्थिति रही। यह मंच पिछले 18 सालों से चल रहा है, जहां सभी गृहणियों ने अपनी इस कला को विकसित किया और अभी सभी के सभी सदस्य धारा प्रवाह बोल सकते हैं। कविताएं लिखते भी हैं । कईयों की पुस्तकें भी छप चुकी हैं। अंत में डॉ मंजू लोढ़ा ने समस्त लोगों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment