बदलापुर में छठ पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधी समा

बदलापुर में छठ पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधी समा
जौनपुर। महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नगर पंचायत बदलापुर में वार्ड नं 5 भलुआही में पक्का पोखरा पर जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न स्थानों से आएं कलाकारों ने अपनी समा बांध दी। भजन गायिका बंदना दुबे ने जय हो छठी मईया, सपना शर्मा के द्वारा नदियां बा सुंदर सुंदर पर्वत बा सुंदर सुंदर आदि गीतों से शमा बांध दी। इसके बाद अनिल राज के द्वारा कृपा करे रहो छठी मईया माहौल बना देंगे और एकता सिंह व अर्चना तिवारी के विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति कर लोगों का मंत्र मुग्ध कर दिया। घाट पर सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन सहित पुलिस बल तैनात रही। इस अवसर पर चेयरमैन सीमा सिंह, प्रतिनिधि वैभव सिंह , सीओ विवेक सिंह, प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, भैरव सिंह, पीयूष मिश्रा, सतीश चौरसिया, पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न