कर्मचारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
कर्मचारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
ठाणे। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक- अतिरिक्त प्रभार पी. पॉल वन्नन ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन भी किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment