ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक कदमएसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय का शिलान्यास

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक कदम
एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय का शिलान्यास 

जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आज शाहगंज के दुमदुमा, सोइथा कला में एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय का शिलान्यास समारोह आज भव्य रूप से संपन्न हुआ। विधायक  रमेश सिंह ने अपनी निधि से विद्यालय को सहयोग प्रदान किया, जबकि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या सिंह ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

विद्यालय परिसर में पूजन-अर्चना के साथ रमेश सिंह और श्रीमती विद्या सिंह ने शिलान्यास किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण युवाओं के लिए आधुनिक शिक्षा और नैतिक मूल्यों का केंद्र बनेगा।

विधायक  रमेश सिंह ने संबोधन में कहा, "शिक्षा समाज के उत्थान का आधार है। यह विद्यालय पूरे विधानसभा में उच्च शिक्षा सुनिश्चित करेगा, जिससे युवा पलायन से बचेंगे।"

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, बुजुर्गों एवं सम्मानित व्यक्तियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी शिक्षा क्रांति की दिशा में नवनिर्माण की उम्मीद जताई।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न