जेलर अखिलेश कुमार ने किया रॉयल जिम का उद्घाटन

जेलर अखिलेश कुमार ने किया रॉयल जिम का उद्घाटन 
अम्बेडकर। जलालपुर अंतर्गत पक्के पुल के पास रॉयल जिम का उद्घाटन सेंट्रल जेल के जेलर अखिलेश कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। अखिलेश कुमार ने बताया कि आज के दौर में जिम के माध्यम से  लोग स्वस्थ व निरोग जीवन के साथ ही लोगों में आपसी भाई चारा भी बना रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम सुबहानी, अमित कुमार (टीचर), शैलेश निगम दीवान,  मो0 अब्दुल्लाह आदि उपस्थित रहे। अंत में रॉयल जिम के  माहताब व चांद  उद्घाटन समारोह  में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न