बांद्रा में सीमा सिंह ने परिवार के साथ मनाया छठ महापर्व

बांद्रा में सीमा सिंह ने परिवार के साथ मनाया छठ महापर्व
मुंबई। देशभर में मनाए जा रहे छठ महापर्व के बीच मेघाश्रेय फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने बांद्रा पश्चिम के अलमेडा पार्क स्थित अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण और खुशहाली की प्रार्थना की। सीमा सिंह और उनके पूरे परिवार ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान सूर्य की आराधना की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व का यह त्यौहार परिवार की सुख शांति की कामना के साथ-साथ लोक कल्याण की भावना के साथ मनाया जाता है। उन्होंने समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपके जीवन को खुशहाल बनाए। वैदिक काल से मनाये जा रहे इस पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। इस अवसर पर सीमा सिंह के पति मृत्युंजय कुमार सिंह, पुत्र श्रेय सिंह, पुत्री मेघना सिंह, ससुर बीएन सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न